

मध्यम परिवार से आने वाली दीया राजपूत ने इंटर की परीक्षा में 97% अंक लाकर किया उत्तराखंड मैं नाम रोशन दिव्या राजपूत
मध्यम परिवार से आने वाली दीया राजपूत ने इंटर की परीक्षा में 97% अंक लाकर किया उत्तराखंड मैं नाम रोशन दीया राजपूत एक मध्यम परिवार से आती है और इस छात्रा के माता-पिता प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं दीया राजपूत का कहना है मुझे यकीन भी नहीं हो रहा है कि मेरे इतने अच्छे नंबर आएंगे मैं एक मध्यम परिवार से आती हूं हमारा अपना कोई घर भी नहीं है मेरा पूरा परिवार किराए के मकान में रहता है और यहां पर मुझे पढ़ाई करने में काफी दिक्कतों का सामना भी पड़ा है सबसे ज्यादा दिक्कत मुझे पढ़ाई करने में इसलिए आई है यहां पर लाइट बहुत ज्यादा भागती थी इस कारण पढ़ाई भी अच्छे से नहीं हो पाती थी मुझे सपोर्ट करने में परिवार का और स्कूल के टीचरों का बहुत बड़ा योगदान है अब मेरा एक ही सपना है कि मैं बड़े होकर आईएएस बनू यह सफलता हासिल की है . दीया राजपूत सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर की छात्रा है, वह आईएएस बनना चाहती है।