कुंभ मेले के बाद पहलासोमवती अमावस्या स्नान पर लाखों लोगों ने गंगा में डुबकी लगा रहे

धर्मनगरी हरिद्वार में सोमवती अमावस्या स्नान पर्व हरिद्वारमें गंगा स्नान करने के लिए लाखों श्रद्धालु हरिद्वार हर की पौड़ी पर पहुंच

कर गंगा में डुबकी लगा रहे हैं वही जिला प्रशासन ने पूरे मेला क्षेत्र को 5 सुपर जॉन 16 ज़ोन और 39 सेक्टर में विभाजित किया गया है

चार धाम यात्रा चल रही है उसको देखते हुए भी अलग से ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है पंडितो के अनुसार आज के दिन गंगा में स्नान करने से परिवार में सुख शांति की प्राप्ति होती है एसपी सिटी का कहना है कि हर की पौड़ी घाट के अलावा अन्य घाटों पर भी श्रद्धालु गंगा स्नान कर रहे हैं. हरिद्वार एसपी स्वतंत्र कुमार का कहना है कि सोमवती स्नान पर भारी भीड़ श्रद्धालुओं की हर की पौड़ी पर उमड़ती है पूरे मेला क्षेत्र को 5 सुपर जॉन 16 ज़ोन और 39 सेक्टर में विभाजित किया गया है चार धाम यात्रा चल रही है उसको देखते हुए भी अलग से ट्रैफिक प्लान लागू किया गया गंगा स्नान देर रात से ही आरंभ हो गया था
तीर्थयात्री हर की पैड़ी ब्रह्मकुंड के अलावा हर की पौड़ीी क्षेत्र पढ़ने वालेे सभी घाटो पर श्रद्धालुओंं ने गंगा स्नानान किया अभी तक लाखोंों श्रद्धा गंगास्थान करके अपने घर वह लौट चुके हैं गंगा स्नानान अभी भी जारीी है कुंभ मेला 2021 के बाद यह पहले गंगा स्नान है जिसमें श्रद्धालुओं की संख्या हरिद्वार आ रही है