गायब बच्चे को जीआरपीपुलिस हरिद्वार पुलिस को हरिद्वार से मिल गया
स्टार यूके न्यूज की खबर के बाद बच्चे को जीआरपी पुलिस हरिद्वार पुलिस ने देर रात हरिद्वार रेलवे स्टेशन से घूमता हुए मिल गया यह बच्चे का ना- अनिमेष रावउम्र- 12 वर्षरंग- सांवलालंबाई- 4.5 फ़ीट
ऑरेंज कलर की टी-शर्ट पहनी हुई है यह सुबहप्रातः 9:30 बजे अपनी साईकल से अपने घर 40वीं वाहिनी पी ए सी हरिद्वार, सुभाष नगर से निकला था, जो वापस नही आया था बच्चे के मिलने के बाद परिवार को राहत की सांस मिली