• Sun. Jul 6th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

आश्रय गृह में एक किशोरी ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली

Bystaruknews

May 25, 2022

आश्रय गृह में एक किशोरी ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली

हरिद्वार जनपद के थाना सिडकुल क्षेत्र में स्थित आश्रय गृह में हाल ही में भेजी गई एक किशोरी ने बुधवार दोपहर फांसी लगा आत्महत्या कर ली। फिलहाल किशोरी द्वारा आत्महत्या किए जाने के कारणों का पता नहीं लग पाया है लेकिन आत्महत्या की इस मामले ने आश्रय गृह की व्यवस्थाओं पर सवालिया निशान जरूर लगा दिया है पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

रावली महदूद सिडकुल स्थित आश्रय गृह मैं बुधवार  उस समय हड़कंप मच गया जब आश्रय गृह की एक कमरे में एक किशोरी का शव फंदे से झूलता हुआ मिला। सिडकुल पुलिस के मुताबिक, बहादराबाद क्षेत्र के बोंगला गांव की एक किशोरी 22 मई को संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई थी। उसके पिता ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने उसे सहारनपुर के देवबंद उत्तर प्रदेश से बरामद किया था। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे मेडिकल होने तक कोर्ट ने रावली महदूद क्षेत्र में स्थित आश्रय गृह भेज दिया था। बताया गया है कि किशोरी ने आज संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। किशोरी का शव फंदे पर लटका मिलने से हड़कंप मच गया। आशिक ग्रह द्वारा तत्काल मामले की जानकारी सिडकुल खाना पुलिस और आला अधिकारियों को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जानकारी लेने में जुटी हुई है। आश्रय गृह प्रबंधन द्वारा मृतका के परिजनों को भी बुला लिया गया है। इस पूरे मामले से आश्रय गृह प्रबंधन की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। 
वही सीओ बहादराबाद रीना राठौर ने बताया हरिद्वार जनपद बोंगला गांव की निवासी एक वैशाली नाम की लड़की जो कि 17 साल की थी मैं अपने घर से गायब हुई तो थाना बहादराबाद में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ था हमारी पुलिस ने तहकीकात की और उत्तर प्रदेश के देवबंद थाने की मदद से लड़की अगले ही दिन 24 तारीख को हमें मिल गई थी उसके बाद उसकी काउंसलिंग कराई गई उसके माता-पिता के साथ जाने के लिए लड़की को कहा गया लेकिन उसने साथ जाने के लिए साफ इनकार कर दिया वही लड़की के जब 164 के बयान कराए गए तो उसमें भी उसने कहा मैं अपने माता-पिता के साथ किसी भी कीमत पर नहीं जाना चाहती फिर बाल कल्याण समिति समक्ष उसे प्रस्तुत किया गया बाल कल्याण ने भी उसकी काउंसलिंग की फिर उसके बाद लड़की को खुला आश्रय ग्रह भेज दिया गया जहां उसने किसी लड़के का नाम लिखा है अनित से वह प्यार करती थी और इसी के कारण लड़की ने खुला आश्रय गृह में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी बाकी मामले की हम जांच कर रहे हैं आगे जो भी जांच में सामने आएगा उसके बारे में अवगत कराया जाएगा 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory