• Mon. Jul 7th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

सरकार किसानों के प्रति गंभीर नहीं.नरेश शर्मा

Bystaruknews

May 24, 2022

सरकार किसानों के प्रति गंभीर नहीं.नरेश शर्मा
हरिद्वार. आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष तथा विधानसभा चुनाव में हरिद्वार ग्रामीण सीट से पार्टी के प्रत्याशी रहे नरेश शर्मा ने भाजपा सरकार पर किसानों की उपेक्षा करने तथा उनके प्रति गंभीर नहीं रहने का आरोप लगाया है. नरेश शर्मा का आरोप है कि सहकारी समितियों पर यूरिया खाद नहीं मिलने से किसानों को फसलें उगाने में परेशानी हो रही है जिससे उनकी फसलें प्रभावित होने लगी है लेकिन प्रशासन उनकी कोई मदद नहीं कर रहा है. किसानों को इन दिनों फसलों में डालने के लिए किए यूरिया खाद की बहुत जरूरत है लेकिन पिछले करीब 2 महीने से लक्सर सहित क्षेत्र की करीब एक दर्जन से ज्यादा सहकारी समितियों पर यूरिया खाद उपलब्ध नहीं है. इस वजह से किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार को कई समितियों पर खाद आया तो बड़ी संख्या में किसान खाद लेने के लिए उमड़ पड़े परंतु मांग के अनुपात में यूरिया खाद की उपलब्धता काफी कम थी जिस कारण अधिकतर किसानों को बैरंग ही लौटना पड़ा. इस स्थिति को बेहद गंभीर बताते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने सरकार पर विफल रहने का आरोप लगाया. नरेश शर्मा का कहना है कि किसानों के प्रति सरकार गंभीर नहीं है जिस वजह से उन्हें खाद उपलब्ध नहीं हो पा रही है और खाद उपलब्ध न होने से किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि अगर किसानों की समस्याओं का समाधान करने में सरकार सफल नहीं होती है तो सरकार के खिलाफ आंदोलन छेड़ा जाएगा उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से भी किसानों की समस्या का समाधान निकालने का आग्रह किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory