धर्मांतरण कर हिंदू बने जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी अब सन्यास ले सकते हैं। जेल से रिहा होने के बाद जितेंद्र नारायण त्यागी ने हरिद्वार के निरंजनी अखाड़े पहुंचकर महंत रवींद्र पुरी से मुलाकात की और सन्यास लेने की इच्छा जताई।

र्मांतरण कर हिंदू बने जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी अब सन्यास ले सकते हैं। जेल से रिहा होने के बाद जितेंद्र नारायण त्यागी ने हरिद्वार के निरंजनी अखाड़े पहुंचकर महंत रवींद्र पुरी से मुलाकात की और सन्यास लेने की इच्छा जताई। जितेंद्र त्यागी ने कहा कि अब वे सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करना चाहते हैं।
वहीं मुलाकात के बाद अखाड़े के सचिव रविंद्र पुरी ने कहा कि अखाड़े के पदाधिकारी और संत समाज से चर्चा के बाद जितेंद्र नारायण त्यागी को सन्यास दिलाने के बारे में निर्णय लिया जाएगा। आपको बता दें कि जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी हाल ही में जेल से रिहा हुए हैं। धर्म संसद के दौरान भड़काऊ भाषण देने के आरोप में हरिद्वार पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा था।