हेट स्पीच मामले में गिरफ्तार स्वामी दिनेशानंद भारती उर्फ सिंधु सागर महाराज हुए जेल से रिहा,होने पर संतों ने फूल माला और ढोल नगाड़ों से किया दिनेशानन्द भारती का स्वागत, जेल सेढोल नगाड़ों के साथ निकले
धर्म संसद में हेट स्पीच देने के मामले में गिरफ्तार स्वामी दिनेशानंद भारती उर्फ सिंधु सागर महाराज हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद आज जमानत जेल से रिहा हो गए , जिला कारागार हरिद्वार की जेल से रिहा होने पर संतों ने फूल माला और ढोल नगाड़ों से दिनेशानन्द भारती का स्वागत किया ,दिनेशानंद भारती को पुलिस में 26 अप्रैल को हिरासत में लेकर 27 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था ।
धर्म संसद में हेट स्पीच देने में मामले में अब तक तीन गिरफ्तारी हो चुकी है जिनमे दिनेशानन्द भारती के अलावा जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी और यति नरसिंहानंद गिरी को गिरफ्तार किया गया था और
जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी उर्फ वसीम रिजवी को सुप्रीम कोर्ट से तीन माह की अंतरिम जमानत मिली थी और वे 19 मई को जेल से रिहा हुए है ,जबकि यति नरसिहानंद की हाई कोर्ट से जमानत मिली थी अब दिनेशानन्द भारती को भी हाई कोर्ट से जमानत मिली है जिसपर वे आज रिहा हुए, इस मामले में दिनेशानन्द भारती की तीसरी गिरफ्तारी गिरफ्तारी हुई थी।