

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की कार्रवाई जारी सचिव उत्तम सिंह चौहान
हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध कॉलोनियां दुकाने फ्लैट कॉलोनी अप के खिलाफ अभियान लगातार जारी है जिसके चलते आज भी कई दुकाने हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने सील की हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के सचिव उत्तम सिंह चौहान का कहना है यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी
आज निम्न 5 निर्माणों/कॉलोनियो पर कार्यवाही की गयी:-
- श्री अशोक भाटिया व ज्ञान सिंह , श्यामपुर कांगडी कनखल हरिद्वार द्वारा की गई अनाधिकृत कालोनी ।
2 . श्री रतीराम, श्यामपुर कांगडी कनखल हरिद्वार द्वारा की गई अनाधिकृत कालोनी ।
- श्री लविस कुमार , गाजीवाला , श्यामपुर हरिद्वार द्वारा की गई 4 अनाधिकृत दुकानो का निर्माण ।
- श्री शुभ आशीष व लाल सिंह , नहर के किनारे, सलेमपुर दादूपुर-गोविन्दपुर हरिद्वार द्वारा किए गए व्यवसायिक हॉल का निर्माण।
- श्री सुनील चौहान , बेगमपुर गेट के पास बहादराबाद हरिद्वार द्वारा किए गए 10 दुकानो का निर्माण ।
उक्त निर्माणों / कॉलोनियों को अधिशासी अभियंता श्री माधवानन्द जोशी , अवर अभियंता श्री बलराम सिंह व् स्टाफ के साथ सील किया गया।