आधा घंटे की बारिश ने l सड़कों की स्थिति भी तालाब के जैसी हो गई। आंधी तूफान के चलते पेड़ टूट कर बिजली के खंबे पर गिरने से शहर में बिजली भी बंद हो

महज आधा घंटे की बारिश ने धर्मनगरी हरिद्वार में हुई बारिश ने प्रशासन की तैयारियों की पोल खोल दी। तेज आंधी के साथ आधा घंटे हुई बारिश के चलते हरिद्वार शहर में कई स्थानों पर जहां जलभराव ने लोगों को जमकर रुलाया। वहीं आंधी तूफान के चलते कई जगह पेड़ उखड़ कर गिर गए, गनीमत यह रही कि आंधी तूफान बारिश के चलते आम जनमानस को कोई नुकसान वह कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ
। ज्वालापुर कनखल रानीपुर के कई इलाकों में कई कई फिट जलभराव होने से लोगों को दो चार होना पड़ा। वहीं सड़कों की स्थिति भी तालाब के जैसी हो गई। आंधी तूफान के चलते पेड़ टूट कर बिजली के खंबे पर गिरने से शहर में बिजली भी कई जगह बंद हो गई है
वही हरिद्वार का हृदय कहा जाने वाला रानीपुर मोड़ में इतना पानी था की इन लोगों की गाड़ियां भी बंद हो गई और जलभराव एक कारण बंद हुई कारों को धक्के लगाकर बाहर निकालना पड़ा वही कुछ स्थानीय निवासी अपनी अपनी गाड़ियां मोड़ कर वापस जाने लगे स्थानीय लोगों का कहना है कि आधा घंटा हुई इस बारिश की वजह से हम लोगों को काफी दिक्कत आने जाने में हो रही है पानी इतना ज्यादा भरा हुआ है की गाड़ी निकालना मुश्किल हो रहा है जिला प्रशासन को इस और ध्यान देना चाहिए