ऋषिकेश:- नगर निगम में कृष्णा नगर कॉलोनी को शामिल करने की मांग पूरी होती दिखाई नहीं दे रही है। ऐसे में कॉलोनी के निवासी गुस्से में दिखाई दे रहे हैं। कॉलोनी के निवासियों ने शुक्रवार की सुबह क्षेत्र में रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। रैली निकालने का मकसद प्रधानमंत्री के कानों तक आवाज पहुंचानी है। बता दें कि नगर निगम में शामिल नहीं होने की वजह से कृष्णा नगर कॉलोनी को आज तक राज्य और केंद्र सरकार की किसी भी योजना का लाभ नहीं मिला है। प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान से जुड़े शौचालय की सुविधा भी कॉलोनी में नहीं है। विधानसभा चुनाव के समय वोट देने का अधिकार तो सरकार ने कालोनी के निवासियों को दे दिया लेकिन सरकार सुविधाएं देनी भूल गई है। सलोनी के निवासियों ने सुविधाएं नहीं तो वोट नहीं का नारा देकर फिर से चुनाव बहिष्कार की घोषणा को दोहराया है।