• Wed. Feb 5th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

प्राथमिक विद्यालयों में स्कूल रेडिनेस मेला आयोजित किए गए।

Bystaruknews

Jan 5, 2022

प्राथमिक विद्यालयों में स्कूल रेडिनेस मेला आयोजित किए गए

हरिद्वार :- आईटीसी मिशन सुनहरा कल” के तहत “प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन” के सौजन्य से प्रखण्ड बहादराबाद के 8 प्राथमिक विद्यालयों में स्कूल रेडिनेस मेला आयोजित किए गए। जिसमें मुख्यतः कक्षा 1 व 2 बच्चों को शामिल किया गया। मेला आयोजन से पूर्व उन गांवों के शिक्षकों, आंगनवाड़ी कार्यकत्री, स्वयंसेवकों तथा माताओं /अभिभावकों को विस्तार से जानकारी दी गई। मेला आयोजन में मुख्य विकासों (शारीरिक विकास, मानसिक व बौद्धिक विकास, सामाजिक एवं भावनिक विकास, भाषा विकास, गणित पूर्व तैयारी तथा रचनात्मक कौशल) के आधार पर गतिविधियों एवं सहायक शिक्षण सामग्री के स्टॉल लगाए गए। इसके अतिरिक्त रजिस्ट्रेशन काउंटर पर बच्चे को रिर्पोट कार्ड प्रदान किया गया और फिर प्रत्येक स्टॉल पर जाकर गतिविधियों में प्रतिभाग किया। गतिविधियों के परिणाम को रिर्पोट कार्ड पर चिन्हित कर अगले स्टॉल पर भेजा गया। इसी प्रकार से प्रत्येक स्टॉल की गतिविधियों के प्रदर्शन के परिणाम को रिर्पोट कार्ड पर अंकित किया गया।

आखिर में बच्चे की प्रगति रिर्पोट को उनकी माताओं / अभिवकों के साथ साझा किया गया। साथ में माताओं को बच्चों की बेहतर अधिगम अभिवृद्धि हेतु कुछ ऐसी विषेश प्रकार की गतिविधियां समझाई गईं। जोकि बहुत ही सहजता से घर में उपलब्ध वस्तुओं / सामग्रियों की सहायता से बच्चों के साथ की जा सकें।
शीतकालीन अवकाश से पूर्व अब तक प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा प्राथमिक विद्यालय- सीतापुर, गढ़मीरपुर, कुतुबपुर, तेलीवाला, सुभाष नगर, सलेमपुर, जमालपुर कलां एवं सराय में स्कूल रेडिनेस मेला आयोजित किए जा चुके हैं। जिनमें प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के अंश कालिक कार्यकर्ताओं तथा पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया। इस अभियान में मुख्य रुप से प्रोजेक्ट मैनेजर- बालक राम राजपूत, प्रशिक्षक – आशा रानी, विपिन कुमार, काजल कश्यप, बसंत कुमार, अमरपाल सिंह, नेहा कुमारी, गौतम कुमार, नेहा वर्मा, मेघना शर्मा, पूर्ण चंद्र, अमित कुमार, अजय कुमार, अभिषेक कुमार, लक्ष्मी शर्मा आदि ने अपनी भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

Sory