• Sat. Dec 20th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

खाने की तलाश में कॉलोनी में पहुंचा जंगली सांभर का झुंड , कॉलोनी वासियो ने बताया वन विभाग की लापरव

Bystaruknews

Jan 4, 2022

खाने की तलाश में कॉलोनी में पहुंचा जंगली सांभर का झुंड , कॉलोनी वासियो ने बताया वन विभाग की लापरव

-हरिद्वार में जंगली जानवरों का शहरी इलाकों में दिखना लगातार जारी है।कल देर रात हरिद्वार के राजाजी टाइगर रिज़र्व पार्क से सटी भेल कॉलोनी में जंगली सांभर का झुंड खाने की तलाश में जंगल से निकलकर बीएचएल कॉलोनी में आ गया।सांभर के झुंड का वीडियो वहां मौजुद किसी स्थानीय युवकों द्वारा बना लिया गया।कॉलोनी वासियों के अनुसार आए दिन जंगली जानवर देर रात कॉलोनी में विचरण करते रहते हैं।जानवर यहा पर खाने की तलाश में आते हैं ।प्रतिदिन जंगली सांभर का पूरा झुंड यहीं पर देर रात तक घूमता रहता है।वन विभाग को पता होने के बावजूद भी वह इस से अनजान बने हुए है।अब तो सांभर इस कॉलोनी के रास्ते तक पहुच जाते है उन्हें पता है कि कहां खाने को मिलेगा और कहां नहीं ।


–आपको बता दें कि हरिद्वार का ज्यादातर इलाका जंगल से सटे होने के कारण आए दिन जंगली जानवर रिहाईसी इलाकों में दिखते रहते है।अभी 2 दिन पूर्व भी हरिद्वार के रेलवे स्टेशन के पास एक मिठाई की दुकान में जंगली सांभर घायल अवस्था में घुस गया था जिसका रेस्क्यू वन विभाग द्वारा किया गया था उसके बावजूद भी वन विभाग लगातार लापरवाह बना हुआ है जैसे किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहा हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory