

महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर परमार्थ में लगाना चाहिए मानव जीवन. संत निर्मल दास
हरिद्वार. पंजाब के जालंधर से दमडी यात्रा लेकर हरिद्वार पहुंचे गुरु रविदास साधु संप्रदाय सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत बाबा निर्मल दास जी महाराज द्वारा गुरु रविदास आश्रम बेगमपुरा में निशान साहिब चढ़ाया गया।
निशान साहिब चढ़ाने के तत्पश्चात आयोजित सत्संग समारोह में संगत को निहाल करते हुए संत बाबा निर्मल दास जी महाराज ने कहा कि मानव जीवन बहुत अनमोल है इसे परमारथ (सेवा) में लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जैसे संतो महापुरुषों का संपूर्ण जीवन मानव भलाई में समर्पित रहा है उन्हीं के जीवन से प्रेरणा लेकर मानव को भी समाज में एकता व समानता रखनी चाहिए।
सत्संग में विचार रखते हुए संत संतोष दास ने नशे से दूर होने की अपील करते हुए नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर शिक्षा पर जोर देने की बात कही।
इस दौरान पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल, आसपा जिलाध्यक्ष जय प्रधान, सुशील कुमार, संत सतविंद्र हीरा जी, संत परमजीत, संत श्रवण दास, संत इंद्रदास, संत मंजीत दास, संत रमेश दास, संत धर्मपाल, संत गुरमीत दास, संत कुलदीप, संत परकट दास, संत मोहनदास, संत शिवनारायण, संत संतोष कुमारी, संत कमलेश कौर, संत कृष्णा बैंसनी व रोहित गौतम आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।