ज्वालापुर विधानसभा अंतर्गत ग्राम सुभाषगढ़ में मुख्य मार्ग के अधूरे पड़े निर्माण का कार्य शुरू हो गया। सड़क निर्माण कार्य शुरू होने पर स्थानीय विधायक रवि बहादुर ने मौके पर जाकर कार्य का निरीक्षण किया।
हरिद्वार जनपद की ज्वालापुर विधानसभा अंतर्गत ग्राम सुभाषगढ़ में मुख्य मार्ग के अधूरे पड़े निर्माण का कार्य शुरू हो गया। सड़क निर्माण कार्य शुरू होने पर स्थानीय विधायक रवि बहादुर ने मौके पर जाकर कार्य का निरीक्षण किया।

ज्ञात हो कि पिछले लगभग एक वर्ष से सड़क निर्माण का कार्य अधूरा पड़ा था। जिसके कारण ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। कई बार ग्रामीणों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से भी सड़क निर्माण के लिए गुहार लगाई लेकिन कुछ नहीं हुआ। एक सप्ताह पूर्व ग्रामीणों ने नवनिर्वाचित विधायक रवि बहादुर को गांव में बुलाकर समस्या से अवगत कराया। विधायक रवि बहादुर ने राष्ट्रीय राजमार्ग के जेई को मौके पर बुलाकर ग्रामीणों से वार्ता की और ग्रामीणों को काम को जल्द शुरू करवाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद गुरुवार को सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो गया। सड़क निर्माण कार्य शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है और उनका कहना है कि जो काम पिछले 1 वर्ष से नहीं हो रहा था वह नवनिर्वाचित विधायक द्वारा 4 दिन में करवा दिया गया। शनिवार शाम विधायक ने मौके पर पहुंचकर एनएच के जेई शरद टम्टा और एई डीपीएस नेगी के साथ सड़क निर्माण की गुणवत्ता को परखा। उन्होंने कहा कि मानकों के अनुरूप कार्य होना चाहिए। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सड़क पर भारी वाहन की आवाजाही रहती है। उसी के अनुरूप सड़क बननी चाहिए। ग्रामीणों ने कहा कि विधायक रवि बहादुर के प्रयास से गांव को सड़क उपलब्ध हो रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक द्वारा समस्याओं को नहीं सुना जाता था जिसके कारण बहुत परेशानियां थी। इस अवसर पर रोशनलाल गौरव शर्मा, प्रेम शर्मा, दिनेश शर्मा, अजय शर्मा, दीपक शर्मा, हेमंत शर्मा, शेरी, मनोज शर्मा, सौरभ शर्मा, विहान शर्मा, ललित शर्मा, टेकचंद शर्मा, पंकज शर्मा, कोमल शर्मा, कुलदीप त्यागी, सागर आदि उपस्थित थे।