• Thu. Oct 16th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने जनता की समस्या सुनकर पुलिस—प्रशासन से कराया समाधान जनपदवासियों ने पेयजल, सड़कें, पेंशन, छात्रवृत्ति, सड़कें आदि की समस्याओं से अवगत कराते हुए कराया समाधा

Bystaruknews

Apr 9, 2022

पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने जनता की समस्या सुनकर पुलिस—प्रशासन से कराया समाधान जनपदवासियों ने पेयजल, सड़कें, पेंशन, छात्रवृत्ति, सड़कें आदि की समस्याओं से अवगत कराते हुए कराया समाधा

हरिद्वार। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने जनता की समस्या सुनकर उनका समाधान पुलिस प्रशासन से कराया। लोगों ने उन्हें पेंशन बनवाने, स्वास्थ्य कार्ड से अस्पतालों में निशुल्क इलाज, छात्रवृत्ति दिलवाने, सड़कें एवं पेयजल आदि की समस्याएं बताई। उन्होंने सभी लोगों को आश्वस्त किया कि जनता की समस्या का हर हाल में समाधान कराया जाएगा।
शनिवार को वेद मंदिर आश्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से मिलकर समस्याएं बताकर उनका समाधान कराने वालों की भारी भीड़ उमड़ी। स्वामी यतीश्वरानंद से टैक्सी यूनियन से जुड़े लोगों ने वाहनों की समस्या बताते हुए स्टैंड पर सुविधाएं जुटाने की मांग उठाई। इक्कड़ कलां निवासी अरविंद, इब्राहिमपुर निवासी पप्पू वाल्मीकि ने क्षेत्र में गांवों के संपर्क मार्ग एवं पेयजल की व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग उठाई। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के कुछ हैंडपंप खराब है, जिन्हें मरम्मत कराकर जल्द चालू कराने की जरूरत है। अंबूवाला निवासी दिनेश चौहान, फेरुपुर निवासी शुभम सैनी, सीतापुर निवासी आशु चौधरी ने दिन में बिजली कटौती की समस्या बताई और क्षेत्र की अस्पतालों में अटल स्वास्थ्य कार्ड से इलाज की सुविधाएं दोबारा से शुरू कराने की मांग उठाई। पंजनहेड़ी, मिस्सरपुर, कटारपुर, लालढांग के निवासियों ने जंगली जानवरों से बचाने के लिए सोलर फेसिंग की तारों को जोड़ने की मांग उठाई। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ स्थानों पर सोलर फेसिंग की तारबाड़ टूट गई हैं, जिसे दुरुस्त कराने की जरूरत है।
पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने सभी की समस्याएं सुनकर संबंधित विभागों के अधिकारियों से वार्ता करते हुए तत्काल समाधान कराने को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र निवासियों की समस्याओं का समाधान तत्पर से कराने का काम होगा। इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी निरंतर अपडेट ले रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory