सिडकुल एक्सपो समापन ने तीन दिवसीय फार्मा प्रदर्शनी का समापन हो गया है। उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत

– उत्तराखंड राज्य के जनपद हरिद्वार के रोशनाबाद में आयोजित तीन दिवसीय फार्मा प्रदर्शनी का समापन हो गया है। उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस प्रदर्शनी में आने वाले तमाम निवेशकों ने फार्मा इंडस्ट्री में उपयोगी आधुनिक मशीनों की जानकारी ली। प्रदर्शनी का आयोजन करने वाली संस्था सिडकुल मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन से जुड़े उद्यमियों ने मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से हरिद्वार सिडकुल में नई कंपनी स्थापित करने के नियमों में सरलता लाने की मांग की। इस दौरान मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल

ने भी उद्यमियों की मांग पूरी करने का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि फार्मा प्रदर्शनी के माध्यम से सिडकुल में फार्मा इंडस्ट्री का प्रसार होगा। नई कंपनियों के आने से रोजगार को बढ़ावा भी मिलेगा। उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार उत्तराखंड उत्तराखंड में नई इंडस्ट्री स्थापित करने के नियमों में पारदर्शिता बरतती आ रही है, आने वाले समय मे भी सरकार उद्योगपतियों के सहयोग करेगी।