मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हर की पैड़ी पर पहुंचे और कुंभ मेले के दौरान कराए गए हर की पैड़ी के सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन किया। इस दौरान आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर भी मौजूद रहे।

- हरिद्वार दौरे पर रहे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हर की पैड़ी पर पहुंचे

- और कुंभ मेले के दौरान कराए गए हर की पैड़ी के सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन किया। इस दौरान आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर भी मौजूद रहे।

- हर की पैड़ी का सौंदर्य करण गंगा सभा श्री श्री रवि शंकर की संस्था और एक निजी कंपनी के द्वारा कराया गया था। मुख्यमंत्री ने हर की पैड़ी के सौंदर्यीकरण के लिए श्री श्री रविशंकर का आभार जताया।

- सीएम धामी ने प्रदेश में कॉमन सिविल कोड की बात को दोहराते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में कॉमन सिविल कोड के लिए ड्राफ्ट तैयार करने वाली समिति बनाने का निर्णय लिया है
- । जल्द ही समिति बनाई जाएगी। हर की पैड़ी पर पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह ने गंगा आरती में भी प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर.परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानन्द मुनि, रानीपुर विधायक श्री आदेश चौहान, रुड़की विधायक श्री प्रदीप बत्रा, पूर्व विधायक स्वामी श्री यतिश्वरानंद, जिलाधिकारी हरिद्वार श्री विनय शंकर पांडे, वरि. पुलिस अधीक्षक डा. योगेन्द्र सिंह रावत, अपर जिलाधिकारी श्री बीर सिंह बुदियाल, एस.डी.एम श्री पूरन सिंह राणा, मुख्य गंगा सभा के सभापति कृष्ण कुमार शर्मा ठेकेदार सभा अध्यक्ष प्रदीप झा गंगा सभा महामंत्री तन्मय वशिष्ठ भाजपा वरिष्ठ नेता आशुतोष शर्मा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरविंद शर्मा सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।