• Thu. Oct 16th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

जिला कारागार हरिद्वार से रिहा हुए कैदी  में खुशी की लहर

Bystaruknews

Apr 8, 2022

जिला कारागार हरिद्वार से रिहा हुए कैदी  में खुशी की लहर

 उत्तराखंड में  175 बंदियों को रिहा किया जाएगा, दरअसल गृह विभाग की तरफ से इसके  मद्देनजर एक आदेश जारी कर दिया गया है। इसमें वीडियो को 50,000 के मुचलके पर उनकी सजा की समय सीमा से पहले ही रिहा किया जाएगा।

प्रदेश की विभिन्न जेलों में बंद 175 कैदियों को जल्द ही रिहा करने के आदेश किए गए हैं, आदेश के अनुसार 175 आजीवन कारावास की सजा से दंडित बंदियों की समय से पहले सजा माफी की जा रही है। आदेश से साफ है कि इन बंदियों को ₹50000 के मुचलके पर रिहा किया जाएगा। सरकार की तरफ से आजीवन कारावास की सजा से दंडित बंदियों की सजा माफी को लेकर स्थाई नीति 2021 के तहत यह आदेश किया गया है।

इसमें देहरादून जिला कारागार से 23, उधम सिंह नगर जिले की दो जेलों से 82 कैदी, हरिद्वार से 64 पौड़ी की जेल से एक चमोली की जेल से एक उत्तर प्रदेश बरेली की जेल से दो और उत्तर प्रदेश के ही फतेहगढ़ से 2 कैदियों को छोड़ने से जुड़ा आदेश जारी किया गया है।

आज हरिद्वार के जिला कारागार मैं जैसे ही रिहाई की खबर आई वैसे ही जिला कारागार में जश्न का माहौल था इस दौरान रिहा हो रहे कैदियों की खुशी के साथ-साथ जेल में बंद कैदियों में भी काफी खुशी का माहौल देखने को मिला आलम यह था कि जिला कारागार में जमकर कैदीगण रिहा हो रहे कैदियों की खुशी में थिरके और रिहा हो रहे कैदियों को बधाई दी।

रिहा हो रहे कैदी इस दौरान काफी भावुक दिखे और बीती गलतियों पर बोलते हुए कहा कि जो गलती हमसे हुई थी उसकी सजा हमने भुगत ली है आज हमें एक नया जीवन जीने का मौका मिला है जिसे हम नेक कामों में लगाएंगे  हम जेल अधीक्षक का धन्यवाद करते है  आज जो भी हम इस जेल से रिहा हो रहे हैं यह सब जेल अधीक्षक के कारण हो रहे हैं हमने इन 20 सालों में बहुत कुछ सीखने को मिला है हम और लोगों को यही सलाह देना चाहेंगे कि जुर्म की राह पर कुछ नहीं रखा है भले ही घर में गरीबी हो आप जैसे मर्जी करके गुजारा कर ले लेकिन जुर्म की दुनिया बहुत बुरी है और इसमें अंधेरा ही अंधेरा है 

 जिला कारागार से रिहा हो रहे कैदियों की जानकारी देते हुए जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने बताया कि आज हरिद्वार की कारागार से 63 कैदी रिहा रो रहे है इनके अच्छे आचरण के कारण यह आज रिहा हो रहे हैं और मैं उम्मीद करता हूं कि यह आप बाहर जाकर एक अच्छे इंसान की तरह जिंदगी जिएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory