
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा बना जरूरतमंदों का सहारा,

अल्मोड़ा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा जरूरतमंद लोगों के लिए एक सहारा बनकर आया है और कई सामाजिक सरोकारों को पूरा कर रहा है।
उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा शचि शर्मा के कुशल नेतृत्व में “राष्ट्रीय युवा दिवस विवेकानंद जयंती”के अवसर पर आठ दिवसीय जागरूकता अभियान लगाया गया।
इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा शचि शर्मा के निर्देशानुसार अधिकार मित्र दीपक कुमार द्वारा रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय पेटसाल, अल्मोड़ा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।उपस्थित जरूरतमंद 12 ग्रामीणों को डिनर सैट व कंबल वितरित किये गए।
अधिकार मित्र द्वारा एनसीबी की “जीवन को हां कहें, नशीली दवाओं को ना कहें” ई-प्रतिज्ञा पहल, नालसा (मादक द्रव्यों के खतरे का उन्मूलन) योजना, 2025, निशुल्क कानूनी सहायता, साइबर अपराध, मानसिक स्वास्थ्य, लैंगिक समानता और महिलाओं की सुरक्षा, बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006, नशीली दवाओं के दुरुपयोग व रोकथाम, प्रमुख गैर-सरकारी संगठनों, शिक्षा एवं कानून, नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों और अधिकारों, राष्ट्रीय टोल-फ्री नशा मुक्ति हेल्पलाइन नंबर: 14446, मानस हेल्पलाइन 1933, नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 आदि के विषय में जानकारी दी गई, साथ ही पंपलेट वितरित किए गये। शिविर के संचालन में एवं व्यवस्था में स्वामी विवेकानंद चिकित्सालय के स्टाफ का विशेष योगदान रहा। जनपद के अन्य क्षेत्रों में भी विधिक जागरूकता शिविरों, नुक्कड़ नाटकों व जागरूकता रैलिया जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकार मित्रो द्वारा आयोजित किये गये।
