हरिद्वार में औद्योगिक रफ्तार, सीएम धामी ने फूड और मशरूम प्रोसेसिंग प्लांट का किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार पहुंचते ही राज्य की औद्योगिक और कृषि आधारित अर्थव्यवस्था को नई गति देने का स्पष्ट संदेश दिया। सीएम धामी ने सबसे पहले बुग्गावाला क्षेत्र में एमबी फूड प्रोसेसिंग प्लांट का विधिवत उद्घाटन किया, इसके बाद वे मशरूम प्रोसेसिंग प्लांट पहुंचे, जहां रिबन काटकर दूसरे प्लांट का शुभारंभ किया गया। मशरूम प्लांट पहुंचने पर मुख्यमंत्री का कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने प्लांट की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और उत्पादन प्रक्रिया की जानकारी ली।इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में कृषि, बागवानी और फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में तेजी से काम हुआ है। हरिद्वार में मशरूम उत्पादन जैसे नवाचार स्थानीय लोगों को रोजगार से जोड़ रहे हैं और स्वरोजगार के नए अवसर पैदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार कृषि क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है और इसी दिशा में स्टेट मिलेट मिशन, एप्पल मिशन और ग्रीन ग्रोथ जैसी योजनाएं शुरू की गई हैं। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि इन मिशनों का उद्देश्य किसानों की आय बढ़ाना, उन्हें व्यवसाय से जोड़ना और राज्य को आर्थिक रूप से अधिक समृद्ध बनाना है। हरिद्वार में हुए ये उद्घाटन सरकार की औद्योगिक नीति और रोजगार सृजन के विजन को जमीन पर उतारने की दिशा में अहम कदम माने जा रहे हैं।