• Thu. Dec 18th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

शीत लहर से राहत के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित सड़कों पर उतरे, रैन बसेरों से घाटों तक व्यवस्थाओं का लिया जायजा डीएम के निरीक्षण के बाद यात्रियों को मिली राहत

Bystaruknews

Dec 18, 2025

शीत लहर से राहत के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित सड़कों पर उतरे, रैन बसेरों से घाटों तक व्यवस्थाओं का लिया जायजा

 

हरिद्वार जनपद में शीत लहर के प्रकोप से बेसहारा, असहाय और गरीब लोगों को बचाने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित स्वयं धरातल पर उतरे। उन्होंने रोड़ीबेलवाला क्षेत्र के रैन बसेरों का निरीक्षण कर साफ-सफाई, हीटर, बिजली व्यवस्था और रजिस्टर संधारण सहित सभी सुविधाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि किसी भी रैन बसेरे या सार्वजनिक शौचालय में यूरिन के लिए किसी व्यक्ति या श्रद्धालु से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा और इसके लिए लगे बोर्ड तत्काल हटाए जाएं। साथ ही सभी रैन बसेरों का विद्युत लोड ऑडिट कराने के आदेश भी दिए गए।

जिलाधिकारी ने शीत लहर से बचाव के लिए शहर के प्रमुख चौराहों, घाटों और सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने के निर्देश दिए तथा हर की पौड़ी से शिव पुल और ओम पुल तक सभी घाटों को अतिक्रमण मुक्त कराने को कहा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गरीब व असहाय लोगों और श्रद्धालुओं को कंबल वितरित किए और कहा कि जनपद में यह अभियान लगातार जारी रहेगा। सभी उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में जरूरतमंदों तक राहत पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory