
धूमधाम से मनाया गया अलवर वाले बाबा का अवतरण दिवस
अलवर वाले बाबा ने लाखों लोगों को दिखायी जीवन जीने की राह-स्वामी श्याम सुंदर
हरिद्वार, 18 दिसम्बर। श्यामपुर कांगड़ी स्थित श्री श्याम बैकुंठ धाम में अलवर वाले बाबा रामगोपाल शर्मा महाराज का 115वां अवतरण दिवस धूमधाम से समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर श्री श्याम बैकुंठ धाम के परमाध्यक्ष स्वामी श्याम सुंदर महाराज की अध्यक्षता में संत समागम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी तेरह अखाड़ों के संत महापुरूष और बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन शामिल हुए।
संत समागम के दौरान श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते स्वामी श्याम सुंदर महाराज ने कहा कि त्याग, तपस्या और सेवा की प्रतिमूर्ति अलवर वाले बाबा रामगोपाल शर्मा महाराज ने अपने तपोबल से लाखों भक्तों के कष्ट दूर कर भटके हुए लोगों को जीवन की सही राह दिखाई। श्री बालाजी दरबार संभापुर दिल्ली तथा श्याम वैकुंठ धाम कांगड़ी मे उनका आशीर्वाद और तपोबल विद्यमान है। श्रद्धा और विश्वास के साथ माथा टेकने वाले भक्तों को आज भी बाबा का आशीर्वाद प्राप्त होता है। संत समागम का संचालन करते हुए महामंडलेश्वर डा.स्वामी राजेश्वर दास महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन अलवर वाले बाबा रामगोपाल शर्मा सिद्ध महापुरूष थे। उनका पूरा जीवन मानव कल्याण के लिए समर्पित रहा। सभी को उनके दिखाए मार्ग पर चलते मानव कल्याण में योगदान का संकल्प लेना चाहिए। स्वामी सत्यव्रतानंद एवं स्वामी अमृतानंद ने कहा कि भारत संतों और सिद्ध महापुरूषों की भूमि है। ब्रह्मलीन अलवर वाले बाबा रामगोपाल शर्मा ने समाज को धर्म और अध्यात्म का ज्ञान प्रदान कर कल्याण का मार्ग प्रशस्त करने में अहम भूमिका निभायी।
इस अवसर पर महंत कमलेशानंद सरस्वती, महंत गोपाल महाराज, महंत अरूण दास, महंत पवनदेव, महंत रामेश्वर गिरी, महंत महानंद सरस्वती, महंत वीरंेद्र गिरी, स्वामी कमल मुनि, महंत आराधना गिरी, साध्वी महंत तृप्तानंद सरस्वती, साध्वी महंत सुखप्राप्ति सरस्वती, साध्वी अमृता भारती सहित अनेक संत महापुरूष एवं श्रद्धालु मौजूद रहे। अशोक त्यागी, मोहित वालिया, डा.विनय मिश्र, राकेश वालिया, महेन्द्र चौहान, प्रदीप सिंघल, पंडित दीपक तिवाड़ी, आशीष मेहरा, अरविन्द, जाकिर हुसैन, रितेश, त्रिलोचन सिंह, अश्वनी शर्मा, आचार्य सुनील ओझा ने फूलमाला पहनाकर सभी संत महापुरूषांे का स्वागत किया।
