
पथरी पावर हाउस के डाउन स्ट्रीम में सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश की दोनों नहरों के बीच स्थित सरकारी भूमि पर अवैध मजार बनी हुई थी।
पेट्रोलिंग के दौरान कर्मचारियों द्वारा दी गई चेतावनी के बाद भी नहीं हटाई गई।
कानूनी प्रक्रिया के अंतर्गत नोटिस दिया गया। नोटिस का कोई जवाब और आपत्ति भी प्राप्त नहीं हुई और अवैध निर्माण भी नहीं हटाया गया।
नोटिस पीरियड बीतने के लगभग एक सप्ताह बाद भी अवैध निर्माण न हटाए जाने पर पुलिस बल का सहयोग प्राप्त करते हुए अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया गया ।
सिंचाई विभाग की ओर से एसडीओ भारत भूषण शर्मा, DRO मुनेश शर्मा, JE के के सैनी, पंकज पाल , जिलेदार व अन्य उपस्थित रहे। प्रशासन से उपजिलाधिकारी जितेंद्र कुमार एवं तहसीलदार सचिन उपस्थित रहे तथा भारी संख्या में पुलिस बल भी उपस्थित रहा।
