• Fri. Oct 31st, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

पहाड़ को नशा मुक्त करने के लिए अभियान चला रहे स्वामी रसिक महाराज ने की स्वामी ललितानंद गिरी से भेंट कर मांगा सहयोग

Bystaruknews

Oct 30, 2025

समाज के लिए अभिशाप है नशा-स्वामी ललितानंद गिरी
पहाड़ को नशा मुक्त करने के लिए अभियान चला रहे स्वामी रसिक महाराज ने की स्वामी ललितानंद गिरी से भेंट कर मांगा सहयोग
हरिद्वार, 30 अक्तूबर। पहाड़ को नशा मुक्त करने के लिए अभियान चला रहे रायवाला स्थित नरसिंह पीठाधीश्वर एवं नरसिंह वाटिका आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी रसिक महाराज ने भारत माता मंदिर के महंत महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी महाराज से भेंट की और नशा मुक्ति अभियान पर चर्चा की। भारत माता मंदिर में भेंट के दौरान महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी महाराज ने कहा कि नशा समाज के लिए अभियाप है। नशे के बढ़ते प्रचलन से युवा पीढ़ी मार्ग से भटक रही है। उन्होंने कहा कि स्वामी रसिक महाराज युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने के लिए अभियान चला रहे हैं। जो कि सराहनीय है। संत समाज आगे बढ़कर उनके प्रयासों में सहयोग करेगा। उन्होंने कहा कि सरकार भी ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान चला रही है। संत समाज एकजुट होकर सरकार और रसिक महाराज के पहाड़ को नशा मुक्त करने के अभियान को आगे बढ़ाएगा। स्वामी रसिक महाराज ने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं। युवा वर्ग को नशे की लत से बचाना संत समाज का दायित्व है। उन्हांेने बताया कि युवा वर्ग को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराने के साथ उन्हें भारतीय संस्कृति और परंपरांओं के प्रति जागरूक किया जाएगा। इसके लिए वे संत समाज से सहयोग की अपील कर रहे हैं। इस संबंध में उन्होंने महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी महाराज से भेंट की है। स्वामी ललितानंद गिरी ने उन्हे पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है। संत समाज के सहयोग से पहाड़ को नशा मुक्त करने की मुहिम को आगे बढ़ाया जाएगा। स्वामी रसिक महाराज ने कहा कि सरकार जिस प्रकार कालनेमियों के खिलाफ अभियान चला रही है। उसी प्रकार पहाड़ को नशा मुक्त करने के लिए भी अभियान चलाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory