• Fri. Nov 28th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

थाना सिडकुलख़तरनाक स्टंटबाजी कर सोशल मीडिया पर फैमस होने का सपना हरिद्वार पुलिस ने किया पूर

Bystaruknews

Oct 22, 2025

थाना सिडकुलख़तरनाक स्टंटबाजी कर सोशल मीडिया पर फैमस होने का सपना हरिद्वार पुलिस ने किया पूरा

युवक अपनी मोटरसाइकिल को मॉडिफाइड कर स्टंट की वीडियो इंस्टाग्राम पर करते थे अपलोड

फोलोवर बढ़ाने की होड़ में नए नए तरीक़े अपना रहे लोग

सिडकुल पुलिस ने 02 बाइक को सीज कर स्टंटबाज़ी की सभी वीडियो डिलीट करायी

युवकों द्वारा सार्वजनिक रूप से माँगी माफ़ी व भविष्य में इस प्रकार की गलती न करने को कहा

थाना सिडकुल पुलिस को स्थानीय नागरिकों से सूचना प्राप्त हुई कि रामधाम शिवालिक नगर के युवकों द्वारा मोटरसाइकिल को खतरनाक रूप से मॉडिफाई कर स्टंटबाजी की जा रही है, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रसारित की जा रही है।

उक्त सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए दौराने चेकिंग

  1. अक्षय पाल पुत्र नरेश कुमार निवासी रामधाम कालोनी शिवालिक नगर थाना रानीपुर जनपद हरिद्वार उम्र 30 वर्ष
  2. निखिल पाल पुत्र जसवीर पाल निवासी रामधाम कालोनी शिवालिक नगर थाना रानीपुर उम्र 25 वर्ष
  3. ईशु कश्यप पुत्र मनोज कुमार कश्यप निवासी c-47 शिवालिक नगर थाना रानीपुर जनपद हरिद्वार उम्र 25 वर्ष चिन्हित कर उक्त तीनों व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई कर दो वाहनों को सीज किया गया ।
    सीज किए गए वाहन
    1 . UK08BG3006
    Pulsar NS 400
    400
    2 . UK08AZ0673
    YAMAHA R15
    150CC

पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल को मौके पर सीज कर संबंधित सोशल मीडिया अकाउंट से स्टंट की वीडियो पोस्ट डिलीट करवाई गई। पूछताछ में उक्त तीनों युवकों द्वारा अपनी गलती स्वीकार करते हुए भविष्य में ऐसी हरकत न करने की माफी माँगी गई है।

हरिद्वार पुलिस आमजन से अपील करती है कि इस प्रकार के खतरनाक स्टंट न करें तथा ऐसा करने वालों की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दें। इस प्रकार की गतिविधियाँ स्वयं के एवं अन्य लोगों के लिए जानलेवा हो सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

Sory