
हरिद्वार, 4 अक्तूबर। श्यामपुर कांगड़ी स्थित श्री श्याम बैकुंठ धाम में 6 अक्तूबर को बालाजी महाराज के दरबार का आयोजन किया जाएगा। श्री श्याम बैकुंठ धाम के परमाध्यक्ष स्वामी श्यामसुंदर महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व शांति, राष्ट्र की एकता अखंडता कायम रखने और भक्तों के कष्ट दूर करने के लिए 6 अक्तूबर को 12 बजे से बालाजी महाराज के दरबार का आयोजन किया जाएगा। अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज की अध्यक्षता में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम में महामंडलेश्वर महंत राजेश्वर दास, महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी, महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद सहित कई प्रमुख संत महंत व श्रद्धालु भक्त शामिल शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में भक्तों के दुखों का निवारण किया जाएगा और संतजनों का आशीवर्चन प्राप्त होगा। स्वामी श्याम सुंदर दास महाराज ने बताया कि बालाजी हनुमान की कृपा से जीवन में आ रही सभी बाधाएं और संकट दूर हो जाते हैं। जिससे जीवन सहज और सरल हो जाता है।