
देवी दुर्गा की आराधना से जागृत होती है आंतरिक चेतना-स्वामी कैलाशानंद गिरी
हरिद्वार, 22 सितम्बर। नवरात्रों के उपलक्ष्य में श्री दक्षिण काली मंदिर में नवरात्र महोत्सव का आयोजन किया गया है। नवरात्रों में मां दक्षिण काली के दर्शन पूजन के लिए आने वाले श्रद्धालु भक्तो के स्वागत के लिए मंदिर में विशेष सजावट की गयी है। सोमवार को पहले नवरात्र पर मंदिर में दर्शन पूजन करने आए भक्तों को मां भगवती की महिमा से अवगत कराते हुए निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि नवरात्र देवी दुर्गा की कृपा प्राप्त करने का विशेष अवसर है। मां भगवती की कृपा और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए नौ दिनों तकं पूर्ण विधि विधान से व्रत करे। देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों का पूजन और ध्यान से करने आंतरिक चेतना जागृत होती है। जिससे सभी कार्याे में सफलता प्राप्त होती है। परिवार में सुख समृद्धि का वास होता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को नवरात्रों में देवी दुर्गा के सभी नौ स्वरूपों की आराधना अवश्य करनी चाहिए। इस अवसर पर स्वामी अवंतिकानंद ब्रह्मचारी, बालमुकुन्दानन्द ब्रह्मचारी, आचार्य पवनदत्त मिश्र, स्वामी कृष्णानंद ब्रह्मचारी, चेतन शर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त मौजूद रहे।