

मां दुर्गा की आराधना और शक्ति की उपासना का पर्व हैं नवरात्र-श्रीमहंत रविंद्रपुरी
हरिद्वार, 22 सितम्बर। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज
ने कहा कि नवरात्र मां दुर्गा की आराधना और शक्ति की उपासना का पर्व हैं। मां भगवती की शक्ति से बड़ी संसार में कोई शक्ति नहीं है। नवरात्र आराधना से प्रसन्न होकर शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा आशा और साहस का संचार करती हैं। नवरात्र आराधना से जीवन में शांति, संतुलन और निर्मलता का संचार होता है। मनसा देवी मंदिर में नवरात्र पूजन के दौरान श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने कहा कि नवरात्र आत्मचिंतन और आंतरिक शुद्धि प्राप्त करने का भी अवसर है। नवरात्रों में की जाने वाली देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना से शरीर, मन और आत्मा की शुद्धि होती है। श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने कहा कि नवरात्र आध्यात्मिक साधना है। मां दुर्गा की उपासना और साधना से तमोगुण का नाश होता है। रजोगुण संतुलित होते हैं और सतोगुण जागृत होते हैं। उन्होंने कहा कि मनसा देवी मंदिर परिसर में पेड पर धागा बांधने से मां मनसा देवी श्रद्धालुओं की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं।