ज्योतिर्मठ में छाया हर्षोल्लास –
चमोली:- विगत पौष कृष्ण षष्ठी तदनुसार दिनांक 25 दिसम्बर को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने नन्दप्रयाग की सभा में घोषित किया कि ‘जोशीमठ’ अब ‘ज्योतिर्मठ’ होगा ।
आज मध्यान्ह 3 बजे ज्योतिर्मठ के नटराज चौक पर भारी मात्रा में क्षेत्रीय लोगों ने इकट्ठे होकर आतिशबाजी की और सबको लड्डू बांटी ।
मुख्यमंत्री जी के घोषणा के बाद ही ज्योतिष्पीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज के प्रतिनिधि स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती जी महाराज द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री धामी जी और क्षेत्रीय विधायक श्री महेन्द्र भट्ट जी को बधाई दी गई और उनके इस उत्तम कार्य का अभिनन्दन किया गया ।
ध्यातव्य सो कि विगत 7 जुलाई 2015 को इस सन्दर्भ का प्रस्ताव तत्कालीन नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति रोहिणी रावत जी और सभी सभासदों के प्रयास से पूज्यपाद ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज के आदेशानुसार नगरपालिका ने ये प्रस्ताव पारित किया था ।
आज के कार्यक्रम में उपस्थित रहे सर्वश्री मृत्यञ्जय महादेव आश्रम जी, विष्णुप्रियानन्द ब्रह्मचारी जी, धर्माधिकारी भुवनचन्द्र उनियाल जी, कुशलानन्द बहुगुणा जी, डा किरण शाण्डिल्य, शिवानन्द उनियाल जी, अरविन्द प्रकाश पन्त जी, वेदाचार्य वाणीविलास जी, प्रदीप सेमवाल, सभासद समीर डिमरी जी, सभासद आरती उनियाल जी, पूर्व सभासद गीता परमार जी, महिमानन्द उनियाल जी, अभिषेक बहुगुणा, प्रवीण नौटियाल जी, अमित तिवारी, जगदीश उनियाल, राधामाधव दास, हरीश डिमरी, सुन्दर कुमार जी आदि जोशीमठ के सैकडों लोग उपस्थित रहे ।