भगवान शिव की शक्ति से बड़ी संसार में कोई शक्ति नहीं-साध्वी अनन्या सरस्वती


हरिद्वार, 2 अगस्त। साध्वी अनन्या सरस्वती ने कहा कि भगवान शिव की शक्ति से बड़ी संसार में कोई शक्ति नहीं है। परमार्थ आश्रम शिव मंदिर में 29 दिन से शिव आराधना कर रही साध्वी अनन्या सरस्वती ने श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान भोलेनाथ जन-जन के आराध्य हैं। जो भक्त पूर्ण समर्पण भाव से उनकी आराधना करते हैं। उनके जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। परिवार में सुख समृद्धि का वास होता है। साध्वी अनन्या सरस्वती ने कहा कि सावन भगवान शिव को प्रसन्न कर उनकी कृपा प्राप्त करने का विशेष अवसर है। सावन में प्रत्येक श्रद्धालु भक्त को शिव आराधना अवश्य करनी चाहिए। प्रतिदिन ओम नमः शिवाय का जाप करते हुए भगवान शिव का जलाभिषेक या रूद्राभिषेक करें। सोमवार को भगवान शिव के निमित्त व्रत करें। उन्होंने कहा कि दीन दुखीयों की सेवा करें और जरूरतमंदों की मदद करें। ऐसा करने से भगवान शिव अत्यन्त प्रसन्न होते हैं और अपने भक्त का कल्याण करते हैं।