आज पूर्व प्रदेश महासचिव उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी वरुण बालियान के नेतृत्व में bhel फाउंड्री गेट के निकट बिजली विभाग के दफ्तर का घेराव किया गया।
पूर्व महासचिव वरुण बालियान ने कहा स्मार्ट मीटर के नाम पर लोगों को सरकारी अधिकारियों द्वारा डरा कर जबरन लोगों की सहमति के बिना स्मार्ट मीटर लगाई जा रहे हैं उन्होंने कहा तीन दिन पूर्व जबरन स्मार्ट मीटर लगाए जाने का विरोध करने पर ज्वालापुर क्षेत्र के जे ई द्वारा फोन पर मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी गई आज उस जे ई पर कार्रवाई करने हेतु और जबरन स्मार्ट मीटर पर तुरंत रोक लगाई जाए। वरुण बालियान ने कहा कि आज जिनके घरों पर स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं उनके बिजली के बिल दुगने और तीन गुणे आ रहे हैं। उन्होंने कहा प्राइवेट कंपनियों को लाभ देने के लिए सरकार द्वारा जिस प्रकार जनता का शोषण किया जा रहा है हम यह कतई नहीं होने देंगे।
महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग व मुरली मनोहर ने कहा की लोग सरकार की स्मार्ट मीटर की योजना से संतुष्ट नहीं है फिर भी सरकारी अधिकारी कार्रवाई का वह दिखाकर लोगों के यहां स्मार्ट मीटर लगाने पर लगी है। उन्होंने कहा ऊर्जा प्रदेश होने के बाद भी आज बिजली विभाग के जरिए आम जनता को लूटा जा रहा है कांग्रेस पार्टी इसके खिलाफ उग्र आंदोलन करेगी।
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक व मनोज सैनी ने कहा कि भाजपा सरकार में अधिकारी निरंकुश वह भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। उन्होंने कहा की हम जनहित के मुद्दों पर जनता को सरकार के खिलाफ खड़ा करेंगे व स्मार्ट मीटर को लेकर बड़ा जन आंदोलन करेंगे। पार्षद शहाबुद्दीन अंसारी व पार्षद विवेक भूषण ने कहा कि हम अपने क्षेत्र में स्मार्ट मीटर नहीं लगने देंगे और जो अधिकारी अपशब्द बोल रहे हैं ऐसे अधिकारियों को सबक सिखाने का काम करेंगे।
प्रदर्शनकारियों में पार्षद सुनील कुमार पार्षद अकरम अंसारी पार्षद नौमान अंसारी, पार्षद लाली पार्षद प्रतिनिधि पुनीत कुमार,विकास कुमार ,मंजू रानी,शशी झा, रचना शर्मा ,हिमांशु राजपूत, लक्ष्य चौहान, शक्ति, पार्षद इदरीस मंसूरी पार्षद सनी कुमार, प्रीतम बर्मन ,राजीव भार्गव तरुण व्यास, इलमास इमी ,अक्षय नागपाल, प्रदीप जगजीतपुर महेश चंद दीपक टंडन ,महिपाल सिंह रावत, चंद्रेश कुमार, तुषार चौधरी, शौकत चीचू, अंकित चौधरी, अज्जू खान ,इदरीश बहादराबाद, साजिद ,विकास लांबा, भूपेंद्र वशिष्ठ सुनील चौधरी मोहित चौधरी आदी कार्यकर्ता शामिल रहे