–
भारतीय किसान यूनियन ( टिकैत ) का तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर शुरू किसानों के 11 सवाल

–

भारतीय किसान यूनियन ( टिकैत ) का तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर आज से हरिद्वार में लाल कोठी पर शुरू हो गया है
इस शिविर में देश भर से बड़ी संख्या में किसान शामिल होने आए है, वहीं भाकियू टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने शामिल होकर किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर विचार व्यक्त किये, इस दौरान राकेश टिकट ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके मुद्दे सरकार के 11 साल और हमारे 11 सवाल है जिनमें एमएसपी की गारंटी को लागू करना, बिजली को प्राइवेट किये जाने, बेरोजगारी , शिक्षा , स्वास्थ्य, स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू करना, दूध पालन किसान की समस्या, भूमिहीन होते किसान की समस्या, भाजपा सरकार की भूमि छीनने की पॉलिसी का स्पष्टीकरण , इंडस्ट्रीज के नाम पर रोड के नाम पर डेवलपमेंट के नाम पर किसान की जमीन छीनकर व्यापारी को देने,उत्तराखंड से किसानों का पलायन होना आदि मुद्दों पर विचार कर निर्णय किया जाएगा। मेले में हजारों किसान नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए