अहमदाबाद विमान हादसे के पीड़ितों के साथ है संत समाज-स्वामी भास्करानंद
हरिद्वार, 15 जून। अहमदाबाद विमान हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए संत समाज ने सभी मृतकों को श्रद्धांजलि दी और सरकार से मृतकों के परिजनों मुआवजा और सभी मदद उपलब्ध कराने की मांग की। भूपतवाला स्थित दयाधाम आश्रम में श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए महामंडलेश्वर स्वामी भास्करानन्द महाराज ने कहा कि अहमदाबाद विमान हादसे को लेकर पूरा संत समाज दुखी और व्यथित है। मां गंगा हादसे में जान गंवाने वाले सभी मृतकों को शांति प्रदान करे और उनके परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में देश का पूरा संत समाज पीड़ित परिजनों के साथ है। सरकार मृतकों के परिजनों को अधिक से अधिक मुआवजे सहित सभी मदद उपलब्ध कराए। महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी कमलानंद एवं महामंडलेश्वर ललितानंद गिरी ने कहा कि संत समाज विमान हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के दुख में पूरी तरह शामिल है। ऐसे हादसे दोबारा ना हों। इसके लिए सरकार को सभी सुरक्षात्मक उपाय करने चाहिए। महामंडलेश्वर स्वामी अनंतानंद, स्वामी दयामूर्ति, स्वामी शिवानंद, स्वामी कमल स्वरूप, स्वामी गिरधर गिरी ने भी मृतकों को श्रद्धांजलि दी और मां गंगा से उन्हें मोक्ष प्रदान करने की प्रार्थना की। इस दौरान सभी संतों ने केदारनाथ में हुई हैलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे लोगों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
अहमदाबाद विमान हादसे के पीड़ितों के साथ है संत समाज-स्वामी भास्करानंद
