अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा बाबा श्याम की नगरी खाटू धाम में आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख राजनैतिक एवं सामाजिक हस्तियों की गरिमामयी उपस्थिति में द्वितीय अग्र विभूति अलंकरण समारोह भव्यता के साथ हर्षोल्लास पूर्वक सम्पन्न हुआ।


हरिद्वार से पधारी डॉ सरिता अग्रवाल (पूर्व सदस्य रेलवे बोर्ड )एवं वाईस चांसलर को समाज सेवा के लिए विशेष रूप से महिलाओं के उथ्थान के लिए कार्य करने के लिए अग्र माधवी पुरस्कार से सम्मानित किया गया
*साथ ही इस *कार्यक्रम को आयोजित करने में विगत 06 महीनों से निरंतर तैयारीयो में जुटी अंतर्राष्ट्रीय द्वितीय अग्र अलंकरण समारोह समिति एवं आतिथ्य मथुरा, मथुरा महानगर जिला इकाई के सभी सम्माननीय सदस्यों का आभार, अयोध्या धाम से आई भजन गायिका बंकू सिस्टर्स ने अपने समधुर भजनों एवं शिव तांडव का गायन कर उपस्थित सदस्यों का मन मोह लिया एवं कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया, जो सभी के लिए यादगार पल थे