अवतरण दिवस पर संतों ने दी श्रीमहंत नारायण दास पटवारी को शुभकामनाएंसनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण संवर्द्धन में श्रीमहंत नारायण दास पटवारी का योगदान अनुकरणीय-स्वामी हरिचेतनानंद


हरिद्वार, 14 जून। भूपतवाला स्थित मां कुटी आश्रम के परमाध्यक्ष श्रीमहंत नारायण दास पटवारी महाराज का अवतरण दिवस सभी तेरह अखाड़ों के संत महापुरूषों और श्रद्धालु भक्तों के सानिध्य में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर संत महापुरूषों ने फूलमाला पहनाकर श्रीमहंत नारायण दास पटवारी का स्वागत किया और उनकी दीघार्य की कामना करते हुए अवतरण दिवस की शुभकामनाएं दी। शुभकामनाएं देते हुए महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद गिरी ने कहा कि सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण संवर्द्धन में श्रीमहंत नारायण दास पटवारी का योगदान सभी के लिए अनुकरणीय है। महंत रघुवीर दास व बाबा हठयोगी ने कहा कि श्रीमहंत नारायण दास पटवारी संत समाज के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। सभी संत महापुरूषों का आभार व्यक्त करते हुए श्रीमहंत नारायण दास पटवारी महाराज ने कहा कि संत परंपरांओं का पालन करते हुए भक्तों को धर्म और अध्यात्म की प्रेरणा तथा आश्रम की सेवा संस्कृति को आगे बढ़ाना ही उनके जीवन का उद्देश्य है। महंत रामतीर्थ दास, महंत सूरज दास, स्वामी रविदेव शास्त्री, स्वामी जयराम दास, महंत बिहारी शरण, स्वामी दिनेशदास, स्वामी सुतिक्ष्ण मुनि स्वामी ज्योर्तिमयानंद, महंत राघवेंद्र दास, महंत गोविंददास, स्वामी चिदविलासानंद ने भी श्रीमहंत नारायण दास पटवारी को अवतरण दिवस की शुभकामनाएं दी। उषा रानी, राजबीर चौहान, सतीश सूद, ओमभवन ने फूलमाला पहनाकर सभी संत महापुरूषों का स्वागत किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संत महापुरूष और श्रद्धालु भक्त मौजूद रहे।