• Fri. Mar 14th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

वैश्य कुमार सभा ने मनाया होली महोत्सव, राधा कृष्ण संग जमकर खेली फूलों की होली

Bystaruknews

Mar 17, 2022

वैश्य कुमार सभा ने मनाया होली महोत्सव, राधा कृष्ण संग जमकर खेली फूलों की होली

हरिद्वार। वैश्य कुमार सभा कनखल में होली महोत्सव भव्य तरीके से मनाया गया। वैश्य कुमार सभा भवन में आयोजित होली महोत्सव के अवसर पर कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। वैश्य समाज के लोगो ने राधा कृष्ण संग जमकर फूलों की होली खेली। महोत्सव के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक संजय गुप्ता सहित अनेक प्रमुख लोग उपस्थित थे। 

      कनखल वैश्य कुमार सभा ने कोरोना काल के बाद होली महोत्सव का बड़े स्तर पर आयोजन किया गया। वैश्य कुमार सभा भवन में कनखल वैश्य समाज के लोगो सहित पंचपुरी के वैश्य समाज के अनेक प्रमुख लोग उपस्थित रहे। महोत्सव की शुरुआत राधा कृष्ण के पूजन और अथितियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई। समारोह में कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमो आयोजित किये गए और कई धार्मिक गीतों और भजनों पर आधारित नृत्य कार्यक्रमो पर लोग झूम उठे। राधा कृष्ण के साथ लोगो ने काफी देर तक जमकर फूलों की होली खेली। 

कार्यक्रम में मुख्य अथिति पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि होली प्रेम प्यार और भाई चारे और सद्भाव का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज ने हमेशा से ही समाज मे समरसता बढ़ाने का संदेश दिया है। उन्होंनेकहा कि हमारे वैश्य समाज मे एकता की कमी है और समाज को एकजुट होकर काम करने की आवश्यकता है। महोत्सव के विशिष्ट अथिति अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष गुप्ता ने भी होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सब आपसी मतभेद भूलकर एक दूसरे के साथ सद्भावपूर्वक होली मनाये। कार्यक्रम में विशिष्ट अथिति एडवोकेट के एल गुप्ता, प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेसज्ञ डॉक्टर आर के सिंघल, उमेश गोयल, मुकेश गोयल, अवनीश गोयल, निश्चल गुप्ता, भी उपस्थित थे। महोत्सव की अध्यक्षता पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने की और संचालन अरविंद अग्रवाल ने किया। वैश्य कुमार सभा के अध्यक्ष मनीष गुप्ता, महामंत्री गगन गुप्ता, संयोजक रचित अग्रवाल, और समीर गुप्ता ने सभी अथितियों का स्वागत किया।  महोत्सव में उप प्रधान मुकेश मोदी, मंत्री शुभम अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नमित गोयल,  संपदा मंत्री अजय गोयल, ऑडिटर संजय आर्य, कार्यसमिति सदस्य  लव गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, संजीव अग्रवाल, अजय गोयल, अंकित जैन, मयंक गर्ग, सहित दीपक मणि, विजेन्द्र गुप्ता, विमल गर्ग, प्रदीप गुप्ता बैंक वाले,  अजय गर्ग, गौरव सिंघल, दीपक बंसल, मनीष बंसल, आशीष बंसल, सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory