आज अमरीश कुमार विचार मंच के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि के उपलक्ष में ऋषिकुल स्थित कार्यालय पर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया मंच के अध्यक्ष सोम त्यागी ने कहा पंडित नेहरू आजाद भारत के नवनिर्माता थे उन्होंने भारत को आईआईटी एम्स इसरो भेल भाखड़ा नंगल डैम आदि दिए । इसरार सलमानी ने कहां उनकी गुटनिरपेक्ष नीति के कारण विश्व में भारत की एक अलग पहचान रही है इस अवसर पर अंकित चौहान रियाज़ अहमद राजू चितकारा शुभम रावत जवाहर चावला भारत कुमार सोनू सैनी रेखा गुप्ता श्याम पेंटर प्रवीण अग्रवाल जावेद आलम गगन देशवाल मुकुल देव देवेंद्र पवन सैनी शिवम आदि उपस्थित थे ।