आज वंदना कटारिया स्पोर्ट्स स्टेडियम के बाहर अनिश्चितकालीन धरना छठवें दिन भी जारी रहा।

कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश महासचिव वरूण बालियान ने कहा की वंदना कटारिया के सम्मान बचाने को जिस प्रकार कांग्रेस 6 दिनों से आंदोलन कर रही है। परंतु शासन प्रशासन जिस प्रकार हठधर्मिता कर रही है उसके लिए कल बड़ी संख्या में कार्यकर्ता इकट्ठा होकर जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव करेंगे।
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव अफाक व महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि भाजपा का दलित विरोधी चेहरा बेनकाब हो गया है और आने वाले समय में दलित भाजपा को सबक सीखाने का काम करेंगे।
वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर व विरेंद्र श्रमिक ने कहा की यह आंदोलन लगातार जारी रहेगा और दलितों को जगायेंगे की ये सरकार दलितो का भला नहीं कर सकती।
धरने स्थल पर चौधरी करतार सिंह खारी, तीरथ पाल रवि,प्रीतम बर्मन, महेश चंद, कैलाश प्रधान,इदरीश, महिपाल सिंह रावत, कुंवर सिंह बिष्ट,लक्ष्य चौहान, रिशभ वशिष्ठ, ओम मलिक, तुषार कपिल, शुभम जोशी,याज्ञिक वर्मा, अमित चंचल,गुलसन्वर चौधरी ,करण सिंह राणा,सोनू प्रजापति, रिजवान आदी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।