• Fri. Jul 4th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

परमार्थ निकेतन में अभिनेत्री स्मिता बंसल का आगमनस्वामी चिदानन्द सरस्वती से भेंटकर लिया आशीर्वाद

Bystaruknews

May 11, 2025

परमार्थ निकेतन में अभिनेत्री स्मिता बंसल का आगमन
स्वामी चिदानन्द सरस्वती से भेंटकर लिया आशीर्वाद



टीवी और सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री स्मिता बंसल जी का आज परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश में आगमन हुआ। उन्होंने स्वामी चिदानन्द सरस्वती से भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया और उनके सान्निध्य में विश्वविख्यात गंगा आरती में सहभाग किया। इस दिव्य गंगा आरती के दौरान स्मिता बंसल ने दिव्यता का अनुभव किया। उन्होंने कहा कि “परमार्थ निकेतन आत्मिक और आध्यात्मिक ऊर्जा का केन्द्र है। यहाँ आकर मन को जिस शांति और स्थिरता का अनुभव होता है, वह शब्दों से परे है।
स्मिता बंसल, जिन्होंने अमानत, बालिका वधु, सरहदें, आशीर्वाद जैसे कई यादगार धारावाहिकों में अपने सशक्त अभिनय से घर-घर में पहचान बनाई है।


स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि सिनेमा और कला समाज को जागरूक करने का एक प्रभावशाली माध्यम है। जब कलाकार अपने जीवन में संस्कृति, प्रकृति और आध्यात्मिकता को स्थान देते हैं, तो वे न केवल रचनात्मकता को नया अर्थ देते हैं, बल्कि जनमानस को भी दिशा प्रदान करते हैं।


सिनेमा और कला केवल मनोरंजन के साधन नहीं, बल्कि समाज को दिशा देने वाले शक्तिशाली माध्यम हैं। जब कलाकार केवल अभिनय या अभिव्यक्ति तक सीमित न रहकर उसमें संस्कृति, प्रकृति और आध्यात्मिकता का समावेश करते हैं, तो उनकी रचना जनमानस के मन-मस्तिष्क को गहराई से छूती है।
कला में वह सामथ्र्य है, जो न केवल भावनाओं को झकझोर सकती है, बल्कि विचारों को भी बदल सकती है। एक कलाकार जब मंच या परदे पर किसी चरित्र को जीवंत करता है, तो वह दर्शकों को संवेदना, सहानुभूति और जागरूकता का संदेश देता है। ऐसे में यदि वह सामाजिक और पर्यावरणीय मूल्यों से भी जुड़ा हो, तो उसका प्रभाव बहुगुणित हो जाता है।
आज की दुनिया को केवल तकनीक और भौतिक विकास की नहीं, बल्कि संवेदनशीलता, करुणा और संतुलन की भी आवश्यकता है। ऐसे समय में कलाकारों की भूमिका केवल कलाकार के ही रूप मंे नहीं, बल्कि संस्कृति वाहक और मानवता के दूत के रूप में हो जाती है। जब कला में आध्यात्मिकता और प्रकृति की सुगंध घुलती है, तब समाज में चेतना की क्रांति स्वतः जन्म लेती है।
ज्ञात हो कि परमार्थ निकेतन न केवल एक आध्यात्मिक स्थल है, बल्कि सिनेमा, संस्कृति और प्रकृति के संगम का केन्द्र बन चुका है, जहाँ देश-विदेश की अनेक जानी-मानी हस्तियाँ नियमित रूप से आती हैं और गंगा सेवा, पर्यावरण जागरूकता व सांस्कृतिक मूल्यों के प्रचार-प्रसार से जुड़ती हैं।
स्वामी जी ने हिमालय की हरित भेंट रूद्राक्ष का पौधा स्मिता बंसल जी को भेंट किया।
आज की गंगा आरती में पर्यावरण संरक्षण गतिविधि की अखिल भारतीय तीन दिवसीय कार्यशाला में भारत के विभिन्न प्रांतों से आये पर्यावरण विशेषज्ञ, प्रोफेसर, वैज्ञानिकों ने आज की परमार्थ गंगा आरती में सहभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory