हरीश रावत गँगा पूजन रावत ने कहा कि पार्टी हाइकमान ने उन्हें सबको साथ लेकर उत्तराखंड विधानसभा चुनाव लड़ने की बात कही
हरिद्वार :- उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिल्ली में पार्टी हाइकमान के साथ बैठक करने के बाद हरिद्वार पहुँचे। हरिद्वार पहुँचकर उन्होंने हर की पौड़ी पर गँगा पूजन किया और गँगा आरती में भी भाग लिया। इस दौरान हरीश रावत ने कहा कि पार्टी हाइकमान ने उन्हें सबको साथ लेकर उत्तराखंड विधानसभा चुनाव लड़ने की बात कही।
हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड चुनाव उनके ही नेतृत्व में लड़ा जाएगा। चुनाव जीतने के बाद वो सोनिया गांधी से बात करेंगे कि उत्तराखंड को एक प्यारा मुख्यमंत्री दिया जाए। इसके साथ ही हरीश रावत ने माँ गंगा से ये प्रार्थना भी की उत्तराखंड में माँ गंगा कांग्रेस को इतनी सीटें जीता दे जिससे यहाँ स्पष्ट बहुमत वाली सरकार पूरे पांच साल चलती रहे। वही उत्तराखंड के प्रभारी देवेंद्र यादव से नाराज जी के सवाल पर उन्होंने कहा कि देवेंद्र यादव उनके भाई हैं और बहुत प्यारे व्यक्ति हैं। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल भी मौजूद रहे। गणेश गोदियाल ने कहा कि राहुल गांधी के साथ मीटिंग करने के बाद कांग्रेस के सभी नेता एकजुट होकर डबल जोश के साथ उत्तराखंड वापस आए हैं एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे और भाजपा को हर आएंगे। राजवीर चौहान सतपाल ब्रह्मचारी किरण सिंह तेलू राम के अलावा सैकड़ों कार्यकर्ता गंगा पूजन में शामिल हुए