जोशीमठ में इस साल भारी बर्फबारी के चलते भारत चीन सीमा पर भारी बर्फ पड़ी
उत्तराखंड राज्य के जनपद चमोली क्षेत्र जोशीमठ में
इस साल भारी बर्फबारी के चलते भारत चीन सीमा पर भारी बर्फ पड़ी है अभी भी भारत के अंतिम गांव माना से 52 किमी सड़क खुलनी शेष है , जिसको लेकर बीआरओ युद्धस्तर पर जुटा है, अभी मणा से 1 किमी आगे तक बॉर्डर रोड खुल गई है बीआरओ स्नो कटर और 6 जेसीबी मशीन सहित 25 मजदूर युद्धस्तर पर बॉर्डर रोड खोलने में जुटा है, अभी बॉर्डर रोड खुलने में लंबा वक्त लग सकता है बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बदरीनाथ धाम तक खुलने के साथ माना तक खुल गया है