, हरिद्वार/ प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट द्वारा श्री गंगोत्री धाम के लिए एक ट्रक खाद्य सामग्री भोग प्रसाद के लिए भेजी गई। शनिवार को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज और हरिद्वार के एसडीएम अजयवीर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर खाद्य सामग्री से भरे ट्रक को श्री गंगोत्री धाम के लिए रवाना किया।

इस दौरान श्री गंगोत्री धाम के रावल शिव प्रकाश महाराज और मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी अनिल शर्मा, एसएमजेएन पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार बत्रा भी मौजूद रहे। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि हर वर्ष श्री गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के बाद सबसे पहले हरिद्वार से मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट द्वारा भेजे गए राशन द्वारा बनाए गए राशन का भोग लगाया जाता है। श्रद्धा भाव से यह कार्य अनवरत जारी है। श्रीगंगोत्री धाम के कपाट खुलने के बाद वो सभी तीर्थ यात्रियों के लिए मंगल कामना करते हैं कि सबको मां भगवती का आशीर्वाद प्राप्त हो।मनसा के आशीवार्द से सभी श्रद्धालुओं की यात्रा मंगलमय होगी।
एसडीएम अजयवीर सिंह ने कहा कि मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के इस पुनीत कार्य की सराहना की और कहा कि वो आशा करते हैं कि यह जनसेवा के कार्य ऐसे ही चलते रहें और अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत रविंद्रपुरी का आशीर्वाद मिलता रहे। श्री गंगोत्री धाम के रावत शिव प्रकाश महाराज ने कहा कि 29 अप्रैल को 11 बजकर 57 मिनट पर मां भगवती गंगा जी की डोली ऊखीमठ से गंगोत्री धाम के लिए प्रस्थान करेगी। 30 अप्रैल को 10 बजकर 30 मिनट पर गंगोत्री धाम के कपाट खुलेंगे।श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट द्वारा भेजे गए राशन से सबसे पहले भोग लगाया जाएगा। श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी अनिल शर्मा ने कहा कि मां मनसा के आशीर्वाद से यह सब कार्य हो रहा है। जब तक मां का आशीर्वाद मिलेगा तब तक यह सेवा निरंतर जारी रहेगी। इस दौरान एसएमजेएन पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार बत्रा, भाजपा नेता डॉ. विशाल गर्ग, अमृत गिरि, भोला शर्मा, टीना टुटेजा, शुभम गोयल, अर्जुन सिंह, सुंदर राठौर आदि उपस्थित रहे।