-मदन कौशिक जन आभार यात्रा लोगों की भारी भीड़
उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पांचवी बार हरिद्वार विधानसभा से चुनाव जीते है। अपनी जीत की खुशी में मदन कौशिक ने जन आभार यात्रा निकाली।

आर्य नगर चौक से शुरू हुई इस यात्रा का हर की पौड़ी पर समापन हुआ। रास्ते मे जगह जगह फूलमालाओं और मिठाई से मदन कौशिक का स्वागत किया गया। हर की पौड़ी पहुँचकर मदन कौशिक ने गँगा पूजन कर माँ गंगा का आशीर्वाद भी लिया। इस दौरान मदन कौशिक ने कहा कि जनता ने उन्हें पांचवी बार भारी मतों से जिताकर अपना आशीर्वाद दिया है इसलिए जन आभार यात्रा के माध्यम से जनता के बीच जाकर उन्होंने हरिद्वार की जनता का आभार व्यक्त किया। वही उत्तराखंड के अगले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में अपनी दावेदारी के सवाल पर मदन कौशिक ने चुप्पी साधते हुए दिखाई दिए।