• Wed. Sep 17th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

वार्षिक निरीक्षण करने थाना श्यामपुर पहुंचे एस.एस.पी. प्रमेन्द्र सिंह डोबाल

Bystaruknews

Mar 20, 2025

वार्षिक निरीक्षण करने थाना श्यामपुर पहुंचे एस.एस.पी. प्रमेन्द्र सिंह डोबाल

एसपी क्राइम जितेन्द्र मेहरा, एसपी सिटी पंकज गैरौला व सिओ सिटी शिशुपाल नेगी रहे मौजूद

सेरिमोनियल गार्द की सलामी के पश्चात शुरु हुआ थाने का मुआयना

सिलसिलेवार तरीके से कप्तान ने जांची कार्यालय, मैस, मालखाना आदि की स्थिति

मालखाना और मैस की व्यवस्थाओं को सराहा, कार्यालय में नियुक्त कर्मियों की परखी जानकारी

थाना प्रांगण में बनाए गए गार्डन एवं दीवारों पर की गई संदेशात्मक वॉल पेंटिंग की भी की तारीफ

जनपद हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल आज वार्षिक निरीक्षण हेतु थाना श्यामपुर पहुंचे। सैरिमोनियल गार्द से सलामी ग्रहण करने के उपरांत डोबाल द्वारा निरीक्षण की प्रक्रिया की शुरुआत की गई। थाना परिसर में निर्मित बगीचे एवं थाना परिसर की दीवारों आपातकालीन नंबर, अपराध के दण्ड आदि के संबंध में बनायी गई वॉल पेंटिंग को देख एसएसपी डोबाल द्वारा थानाध्यक्ष नितेश शर्मा की प्रशंसा की गई

  • थाना/सीसीटीएनएस कार्यालय, मालखाना, कर्मचारी बैरिक, हवालात एवं भोजनालय आदि का बारीकी से निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओं को जांचा परखा गया। इस दौरान थाने में साफ-सफाई सही पाई गयी।
  • थाने के समस्त अभिलेखों का गहनता से निरीक्षण कर सभी प्रविष्टियां चैक की गयी।
  • कार्यालय स्टॉफ को अभिलेखों को निरीक्षण किया गया, अभिलेख व्यवस्थित व अध्यावधिक पाये गये। कार्यालय में नियुक्त कर्मियों से वायरलेस सेट के प्रयोग एवं कोड के बारे चर्चा कर इन जानकारियों को महत्वपूर्ण बताया।
  • ऑनलाइन जीडी सहित आईआईएफ फॉर्मों, सीसीटीएनएस कार्यों व विभिन्न पोर्टल आदि को चैक किया गया, सभी कार्य अपडेट मिलने पर संतुष्टि व्यक्त की।
  • लम्बित विवेचनाओं, शिकायती प्रार्थना पत्रों की जांच, वारंटो की तामील व निरोधात्मक कार्यवाही आदि की समीक्षा की गई।
  • लम्बित विवेचनाओं व शिकायती प्रार्थना पत्रों का शीघ्र निस्तारण करने, वारंटों की शत प्रतिशत तामील करने तथा थाने के लम्बित मालों व मुकदमाती वाहनों के शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये गये है।
  • अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण करते हुए पाई गई कमियों को शीघ्र दुरुस्त कर रिकॉर्ड को अध्यावधिक रखने तथा कार्य प्रणाली को प्रभावी बनाने हेतु सभी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए।
  • सरकारी संपत्ति, अस्लाह-एम्यूनेशन, दंगा नियंत्रण उपकरण एवं आपदा प्रबंधन से जुड़े उपकरण सही दशा में पाए गए।
  • जवानों से शस्त्र हैण्डलिंग का अभ्यास कराकर शस्त्रों के बारे में जवानों की जानकारी परखी गई और हेड मोहर्रिर को निर्देशित किया कि सभी जवानों को शस्त्रों की जानकारी दें व निरन्तर शस्त्राभ्यास करवाएं।
  • आगंतुक कक्ष एवं महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त पुलिस कर्मियों को थाने में आने वाले आगंतुको/शिकायतकर्ता के साथ शालीनतापूर्वक व्यवहार कर समस्याओं का निराकरण के निर्देश दिए गए।
  • चौपाल के जरिए आमजन को नशे से होने वाली हानि के बारे में बताने एवं नशा तस्करी के विरुद्ध जीरो टाँलरेन्स निति के तहत चलाए जा रहे अभियान पर सतत रूप से काम करने के निर्देश दिए गए।
  • अधि0/कर्मचारियों का सम्मेलन लेकर उनकी समस्याएं सुनकर निस्तारण किया गया।

निरीक्षण के दौरान एसपी क्राईम/ट्रैफिक जितेन्द्र मेहरा, एसपी सिटी पंकज गैरोला, सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी सहित एसएसपी हरिद्वार के वाचक, स्टेनो व थाने के अन्य अधि0/ कर्मचारी गण मौजूद रहे।

अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने मुख्यमंत्री को दी जन्म दिवस की शुभकामनाएं
दुबई प्रवास पर पूज्य गुरुदेव का दिव्य प्रवचन कार्यक्रम भक्तों के लिए एक अलौकिक और अविस्मरणीय अवसर सिद्ध हुआ। हज़ारों श्रद्धालु भक्तगण बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ गुरुजी के पावन सान्निध्य में एकत्रित हुए और उनकी वाणी एवं आशीर्वचन का लाभ प्राप्त किया।
पुण्य तिथी पर संत समाज ने दी ब्रह्मलीन श्रीमहंत रघुवीर सिंह व श्रीमहंत गुरूबचन सिंह को श्रद्धांजलिविद्वान संत थे ब्रह्मलीन श्रीमहंत रघुवीर सिंह व श्रीमहंत गुरूबचन सिंह- श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

Sory