हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ सिपाही की दर्दनाक मौत, हुगली एक्सप्रेस से कटकर दी जान! आत्महत्या
हरिद्वार: रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ सिपाही अरविंद तोमर ने हुगली एक्सप्रेस के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली।
ट्रेन से कटकर उनकी गर्दन धड़ से अलग हो गई, जिससे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। आरपीएफ और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सिपाही अरविंद तोमर हाल ही में रतलाम से हरिद्वार ट्रांसफर हुए थे, जबकि उनकी पत्नी रुड़की आरपीएफ में तैनात हैं।
आत्महत्या के पीछे के कारणों की जांच जारी है। रेलवे प्रशासन और आरपीएफ अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजनों को सूचना दी। पोची जीआरपी अरुण भारती आलाधिकारी के साथ मामले की जांच कर रही है