• Mon. Jul 7th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

पार्षद सुनीता शर्मा ने की क्षेत्र में पांच नए आंगनवाड़ी केंद्र खोलने की मांग

Bystaruknews

Mar 18, 2025

पार्षद सुनीता शर्मा ने की क्षेत्र में पांच नए आंगनवाड़ी केंद्र खोलने की मांग
हरिद्वार, 18 मार्च। वार्ड 2 भूपतवाला की पार्षद सुनीता शर्मा ने भूपतवाला में पांच नए आंगनवाड़ी केंद्र खोले जाने की मांग को लेकर बाल विकास परियोजना अधिकारी को ज्ञापन दिया। पार्षद सुनीता शर्मा ने कहा कि भूपतवाला वार्ड 2 में गायत्री विहार कॉलोनी में एक आंगनवाड़ी केंद्र चल रहा है। जबकि भूपतवाला 12000 की आबादी वाला वार्ड है। जहां नगर निगम चुनाव में वार्ड में 4800 से अधिक मतदाता थे। भूपतवाला में शिवनगर गली, शांतिकुंज, रानी गली, शिवम एनक्लेव, ओम विहार कालोनी, गंगा विहार, गंगोत्री विहार, सत्यम विहार, गायत्री विहार, भागीरथी नगर, इंदर एनक्लेव, श्यामलोक कालोनी, हर्ष विहार कालोनी, साईं गली, महाजन वाली गली जैसी छोटी-बड़ी लगभग 25 कालोनियां हैं। ऐसे में भूपतवाला में पांच नए आंगनवाड़ी केंद्र खोले जाने की आवश्यकता है। ताकि आम जनता को इसका लाभ मिल सके। भाजपा नेता विदित शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को धरातल पर उतार कर और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार महालक्ष्मी किट जैसी योजनाएं लाकर बेटियों को सीधा लाभ देने का काम कर रही है। गरीब, वंचित, शोषित वर्ग को योजनाओं को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके। इसके लिए वार्ड में नए आंगनवाड़ी केंद्र खोले जाने चाहिए। बाल विकास परियोजना अधिकारी संदीप कुमार ने कहा कि पार्षद सुनीता शर्मा द्वारा नए आंगनवाड़ी केंद्र खोलने की मांग के संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराने के साथ केंद्र तक पत्राचार कर किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में भाजपा नेता विदित शर्मा, रामावतार शर्मा, हनी अग्रवाल, शिवकुमार सैनी, लक्षित भारद्वाज, सोमिल पाठक, रविंद्र नवानी, श्वेता पांडे, कमला पांडे, सुषमा शर्मा आदि भी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory