हरिद्वार जनपद रुड़की कोतवाली क्षेत्र से रुड़की कोतवाली पुलिस ने
फायरिंग मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ़्तार।
खानपुर विधायक उमेश कुमार के कैंप ऑफिस में की थी फायरिंग।
प्रकरण से जुड़े 6 आरोपियों को पहले ही जेल भेज चुकी पुलिस।
पकड़े गए आरोपी खानपुर और बहादराबाद थाना क्षेत्र के रहने वाले।
सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र का मामला।
विधायक कैंप ऑफिस फायरिंग मामले में हरिद्वार पुलिस ने और 02 आरोपित दबोचे
प्रकरण से जुड़े 06 आरोपियों को पहले ही भेजा जा चुका है जेल
चैम्पियन व समर्थको द्वारा मौजूदा खानपुर विधायक उमेश कुमार के कैम्प कार्यालय में फायरिंग के हें आरोप
दिनाँक 26.01.2025 को कोतवाली रूडकी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 30/2025 वादी मुकदमा जुबैर काजमी की लिखित तहरीर बाबत आरोपित द्वारा विधायक उमेश कुमार विधानसभा खानपुर के कैम्प कार्यालय मे आकर फायरिंग करने के आधार पर पंजीकृत किया गया था।
मुकदमा उपरोक्त मे 06 अभियुक्तो को पूर्व मे ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । दिनाँक 18.03.2025 को रूडकी पुलिस की टीम द्वारा 02 और आरोपित क्रमशः सुमित कुमार अवाना व रिजवान को उनके घरों से दबोचा गया। अन्य की तलाश जारी है।
पकड़े गए आरोपित-
- सुमित कुमार अवाना पुत्र तेजपाल निवासी ग्राम बा पोस्ट खानपुर थाना खानपुर उम्र 33 वर्ष
- रिजवान पुत्र मुस्ताक निवासी हवाहेखेड़ी थाना बहादराबाद उम्र 34 वर्ष