इस इस वीडियो में लाइव
आज को एक HUNDAI VERNA गाड़ी UK07-AZ- 6700 जो कि नजीबाबाद से हरिद्वार की तरफ आ रही थी
चण्डीघाट चौकी से पहले अनियंत्रित होकर 30-35 मीटर नीचे गिर गई कार में 03 लोग सवार थे जिसमे 1- गोविंद सिंह चौफाल पुत्र कुंदन सिंह निवासी डीडीहाट पिथौरागढ़ उम्र 55 वर्ष 2-ललिता चौफाल पत्नी गोविंद सिंह निवासी उपरोक्त उम्र 50 वर्ष 3-निखिल चौफाल पुत्र गोविंद सिंह उम्र 24 वर्ष चौकी चंडीघाट प्रभारी व चौकी पुलिस द्वारा मौके पर तुरंत पहुंचकर तीनों घायलों को गाड़ी से बाहर निकाल कर तुरंत 108 को कॉल करके मौके पर बुलाया गया तीनों घायलों को चोटें लगी थी, जिन्हें 108 के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया मौके पर यातायात सामान्य व सुचारू रूप से चल रहा है सादर सुचनार्थ ।