
जगतगुरु शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती के शिष्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने जीत हासिल करने वाले सभी विधायकों को बधाई और शुभकामनाएं दी
उत्तराखंड में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनने पर साधु संतों में उत्साह है। जगतगुरु शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती के शिष्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने जीत हासिल करने वाले सभी विधायकों को बधाई और शुभकामनाएं दी। अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने विकास के जो वादे उत्तराखंड की जनता से किए थे उन्हें पूरा करते हुए उत्तराखंड को आगे बढ़ाना चाहिए। देवभूमि उत्तराखंड से देश के लोगो की धार्मिक आस्था जुड़ी है। इसलिए यहाँ की गरिमा महिमा की रक्षा करते हुए, यहाँ के धार्मिक और प्राकृतिक स्वरूप की रक्षा करते हुए विकास करना चाहिए। साधु संतों की अपेक्षा है कि सरकार उत्तराखंड का ऐसा विकास करे कि देश और दुनिया का ध्यान यहाँ आकर्षित हो।