– हरिद्वार शिवालिक नगर पालिका के चुनाव में कांग्रेस ने प्रचार के लिए गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी को मैदान में उतार दिया है।
शिवालिक नगर के नवोदय नगर के धर्म धाद कार्यक्रम में नरेंद्र सिंह नेगी ने अपने गीतों के माध्यम से भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार किया। नरेंद्र सिंह नेगी और उनकी टीम के गढ़वाली गानों पर लोग थिरकने को मजबूर हो गए। नरेंद्र सिंह नेगी ने आम जनमानत से अपील की की चाहे यह चुनाव हो या कोई भी चुनाव हो ईमानदार आदमी व्यक्ति को ही आगे लाना चाहिए तभी उत्तराखंड से भ्रष्टाचार का संपूर्ण विनाश होगा। कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित सांकृतिक कार्यक़म से महेश प्रताप राणा भी खासे उत्साही नजर आए और इसे भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़े जाने वाली जंग में जनता की आहुती देने की अपील की।नरेंद्र सिंह नेगी – गढ़वाली लोक गायक महेश प्रताप राणा – काँग्रेस प्रत्याशी अध्यक्ष पद शिवालिक नगर पालिका और कांग्रेस की शिवालिक नगर पालिका प्रभारी पूनम भगत महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष संतोष चौहान। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता वीरेंद्र रावत वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजवीर चौहान वरिष्ठ कांग्रेसीनेता अरविंद शर्मा ओ पी चौहान कांग्रेस कार्यकर्ता सहित हजारों लोग मौजूथेथे